नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों पर रिएक्ट किया और खरी बात कही। उन्होंने कहा कि दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर उड़ रही अफवाहों में कोई दम नहीं। फ्लामिंग का मानना है कि 43 वर्षीय धोनी अब भी मजबूती से खेल रहे हैं। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मैच के दौरान उस वक्त रिटायरमेंट की अटकलों का बाजार गर्म हो गया, जब धोनी के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में नजर आए। धोनी के माता-पिता पहली बार स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे। साथ ही धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी भी थीं। डीसी ने चेपॉक में 183/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद 25 रनों से जीत दर्ज की। सीएसके 5 विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी।एमएस धोनी क्यों नहीं ले रहे रिटायमेंट? ...