जामताड़ा, सितम्बर 7 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जामताड़ा की ओर से रविवार को एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राधाकृष्ण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सड़क दुर्घटना में घायल अथवा मृत व्यक्ति के परिजनों को मिलने वाले मुआवज़े से संबंधित कानूनी प्रावधानों, दावा दाखिल करने की प्रक्रिया और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने में एमएसीटी की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि पीड़ित परिवार को समय पर न्याय और मुआवज़ा दिलाना ही अधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर अधिवक्ता, पैनल लॉयर्स, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिक...