रांची, जुलाई 22 -- खूंटी, संवाददाता। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित खूंटी जिला फुटबॉल लीग सत्र 2025-26 का मंगलवार को समापन हुआ। स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पिछले एक महीना से आयोजित फुटबॉल लीग का फाइनल फाइनल मैच मंगलवार को एमएससी बनाम बंगाली दादा के बीच में खेला गया। जिसमें एमएससी क्लब 2-0 से विजय रही l टीम की ओर से सुषेण ने शानदार दो गोल कर अपने टीम को खिताब दिलाया। फुटबॉल लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामसूर्या सिंह ने विजेता टीम को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं मैन ऑफ़ द मैच का पुरुष्कार एमएससी फुटबॉल क्लब के सुशेन को दिया गया। बेस्ट डिफेंडर का पुरुष्कार भी एमएससी क्लब के अमित कुमार शर्मा को दिया गया, वहीं बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड बंगाली दादा के मधु को दिया ...