प्रयागराज, अप्रैल 23 -- शहर के ओम गायत्री नगर में मंगलवार की देर रात एमएससी के छात्र संजीव मौर्य ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार की सुबह बड़े भाई के छत से नीचे आने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। परिजन भी इस बारे में कुछ बता नहीं सके। बस्ती जिले के मस्जिदिया पोस्ट कुर्दा निवासी एलआईसी एजेंट रामलौट मौर्य के चार बेटों में सबसे छोटा 24 वर्षीय संजीव मौर्य प्रयागराज के ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में एमएससी का छात्र था। वह अपने बड़े भाई प्रतियोगी छात्र संजीत मौर्य के साथ ओम गायत्री नगर में किराए के कमरे में रहकर नीट की भी तैयारी करता था। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद संजीत छत पर सोने चला गया, जबकि संजीव कमरे में था। दूसरे दिन बुधवार की सु...