अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर के एक मोहल्ले की एमएससी की छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा के पिता ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। बीते गुरुवार की सुबह 10 बजे अपने घर से आसीपुर जलालपुर स्थित महाविद्यालय के लिए निकली थी, लेकिन वह कॉलेज से लौटकर घर नहीं पहुंची। परिजनों ने जब कॉलेज में जानकारी ली तो पता चला कि वह लगभग दोपहर 2:30 बजे कॉलेज से निकल गई थी। छात्रा का मोबाइल फोन भी तब से स्विच ऑफ आ रहा है। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह न...