मेरठ, अक्टूबर 30 -- सुनहरे भविष्य की चाह में कड़ी महेनत कर किसी ने एमएससी की तो किसी ने एमएड किया लेकिन अब नगर निगम के वार्डों में गृहकर बिल वितरण के लिए नगर निगम में नौकरी को साक्षात्कार दे रहे हैं। नगर निगम में गृहकर बिल वितरण, कर वसूली और स्वकर के लिए नगर निगम के 90 वार्डों में संविदा पर कर्मचारी रखने के लिए भर्ती निकाली है। बुधवार को टाउन हाल में अधिकारियों ने इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया। इंटरव्यू देने पहुंचे अभ्यर्थियों से जब अधिकारियों ने उनकी योग्यता पूछी तो वह भी चौंक गए। इंटरव्यू देने के लिए आए अभ्यर्थियों में कोई एमएससी पास था तो किसी ने एमएड किया हुआ था। जब अधिकारियों ने उनसे सवाल किया तो उनका कहना था कि परिवार को चलाने के लिए इस नौकरी को करना चाहते हैं। भोला झाल से आए नवीन शर्मा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थि...