हापुड़, मई 2 -- सहारनपुर गुरुवार को मां शाकुम्भरी विश्व विद्यालय सहारनपुर के स्कूल आफ जूलॉजी के एमएससी कक्षा के छात्र-छात्राओं की बायो-कैमिस्ट्री विषय की सेमीनार आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने लिपिड , कोलेस्ट्रॉल, प्रोटीन एवं न्यूक्लिक एसिड जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर डा. ममता चौधरी के निर्देशन में सेमीनार प्रस्तुत कर विचार साझा किए । इस विभागीय ओपन प्रस्तुतीकरण में प्रोफेसर विनोद कुमार समन्वयक शैक्षणिक का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डा. संदीप कुमार, डा.अचस्वी त्यागी, विकास , शबनम, अनम ,सिमरन ,शिवा , अफ्सा ,हिना परवीन,आकांक्षा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...