सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विश्वविद्यालय में बाबासाहेब द्वारा रचयित संविधान के निर्माण, सामाजिक समानता और मानवाधिकारों की स्थापना में दिए गए ऐतिहासिक योगदान को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इतिहास विभाग के डॉ. सुधांशु सिंह ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और लोकतांत्रिक भारत की नींव को मजबूत बनाने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कोई भी देश बिना मज़बूत संविधान के नहीं चल सकता, बाबा साहेब के विचार न्याय, समानता एवं मानव सम्मान की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। शैक्षणिक समन्वयक प्रो. विनोद कुमार, प्रो. आरके. गुप्ता, प्रो. राजकुमार, सुनीता सोनकर, डॉ. अर्चस्वी, डॉ. शशि, डॉ. ममता, पूजा...