दरभंगा, जून 17 -- दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) ने लनामिवि के कुलपति को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं की विविध समस्याओं को लेकर ज्ञापन देते हुए निदान की मांग की। विवि अध्यक्ष ने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एमएसयू 30 जुलाई को विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि विवि की गरिमा को बनाए रखने के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...