दरभंगा, अगस्त 9 -- मनीगाछी। जेएन कॉलेज, नेहरा में कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए एमएसयू का शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर लगा। इसमें कॉलेज की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ छात्र नेता रमेश की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का संचालन गौतम झा ने किया। एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण राय एवंप्रवक्ता आदित्य मंडल तथा अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज उपस्थित थे। छात्रों ने 10 अगस्त को कॉलेज परिसर में हस्ताक्षर अभियान, 15 अगस्त को कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपने तथा 20 अगस्त से मांगें पूरी न होने पर शांतिपूर्ण धरना की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...