सहारनपुर, नवम्बर 15 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर (दिसंबर 2025) मुख्य, बैक तथा एक्स परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी पत्रांक के अनुसार परीक्षाएं 26 नवंबर 2025 से प्रारंभ होंगी। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस, बी.ए जे.एम.सी, एम.ए. जे.एम.सी, बी.एससी. कंप्यूटर साइंस, बी.एससी. होम साइंस, बी.वोक (सूचना प्रौद्योगिकी), बी.वोक (योग विज्ञान), बीएफए, बीलिब, एलएलबी, एलएलएम, एमएफए, एमएड, एमपीएड. इसके अतिरिक्त बी.ए. एलएल.बी. एवं बी.कॉम. एलएल.बी. के तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम् सेमेस्टर, बी.एससी. कृषि के प्रथम (बैक/एक्स), तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार संपूर्ण परीक्ष...