दरभंगा, अप्रैल 29 -- दरभंगा। एमआरएम कॉलेज में सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नेतृत्व कॉलेज की छात्रा प्रमुख रिमझिम चौधरी ने किया। विवि संयोजक अमन सक्सेना, अध्यक्ष अनिश चौधरी आदि ने कहा कि एमआरएम कॉलेज लनामिवि मुख्यालय का सबसे नजदीकी कॉलेज है। बावजूद यहां पर छात्र सुविधाओं का घोर अभाव है। कॉलेज धोबी घाट के नाम से प्रसिद्ध है। हल्की बारिश में पूरा कॉलेज जलमग्न हो जाता है। काउंटर पर छात्राओं से अवैध वसूली होती है। प्रदर्शन के बाद सात सदस्यीय दल ने प्रधानाचार्य के साथ वार्ता की। वार्ता के बाद विवि संयोजक ने बताया कि प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों में कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित कर दिया जाएगा। महिला सुरक्षा बल की तैनाती के लिए कॉलेज स्तर से प्रयास होगा। ई-लाइब्रेरी के लिए टेंडर की...