मधुबनी, नवम्बर 17 -- झंझारपुर। स्थानीय ललित नारायण जनता महाविद्यालय कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार से मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। एमएसयू जनता कॉलेज के अध्यक्ष कुंदन भारती, जिला अध्यक्ष मुरारी मंडल, अंकित झा आदि ने बताया कि झंझारपुर के जनता कॉलेज में कई बुनियादी सुविधाओं का आभाव है। यह सुविधा विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के बाद ही पूरा हो सकता है। जनता कॉलेज में कैंटीन का निर्माण, पुस्तकालय की व्यवस्था करना, भवन निर्माण सहित 11 सूत्री मांगों के समर्थन में यह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है। इन 11 सूत्री मांगों में पांच सूत्री मांग झंझारपुर के जनता कॉलेज का ही है। सकारात्मक वार्ता होने तक यह अनिश्चितकालीन ...