सहारनपुर, नवम्बर 6 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों की आंतरिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के मेजर विषयों की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। जे.वी. जैन कॉलेज में यह परीक्षाएं 11 नवंबर से 19 नवंबर तक तीन शिफ्टों में संपन्न होंगी। वहीं, महाराज सिंह कॉलेज में परीक्षाओं का आयोजन 11 नवंबर से 22 नवंबर तक किया जाएगा। इसी प्रकार मुन्नालाल डिग्री कॉलेज में परीक्षाएं 10 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 नवंबर तक चलेंगी। विभिन्न सेमेस्टरों के माइनर, स्किल डेवलपमेंट एवं को-करिकुलर विषयों की आंतरिक परीक्षाओं का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवा...