कानपुर, जनवरी 5 -- एमएसएमई के बुधवार को होटल लैंडमार्क में होने वाले सेमिनार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई के एमडी व सीईओ आशीष कुमार चौहान उद्यमियों और एमएसएमई विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे। इसको लेकर सोमवार को सांसद रमेश अवस्थी ने एमएसएमई के अफसरों के साथ प्रेस वार्ता की। बताया गया कि बुधवार को दोपहर 10 से 12 बजे तक होने वाले सेमिनार में औद्योगिक घरानों के मालिक, उद्यमी और एमएसएमई सेक्टर का जमावड़ा होगा। एनएसई के एमडी आशीष कुमार चौहान के साथ मिलकर कानपुर शहर के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को और अधिक सशक्त बनाने, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने तथा पूंजी बाजार से जोड़ने पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। एमएसएमई का 2025-2026 में देश की कुल जीडीपी में एमएसएमई क्षेत्र की 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इस द...