लखनऊ, सितम्बर 10 -- बीबीएयू में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रबंधन अध्ययन विभाग व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, विकास एवं सुविधा कार्यालय कानपुर ने सहयोग किया। मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर ऑफ इंडस्ट्रीज मनोज कुमार चौरसिया ने कहा कि आज के समय में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं। विवि के अकेडमिक अफेयर्स डीन प्रो. एस. विक्टर बाबू ने कहा कि व्यापार और व्यवसाय प्राचीन काल से ही भारतीयों की संस्कृति और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा रहा है, यही कारण है कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। व्यवसाय केवल लाभ कमाने का साधन नहीं है, बल्कि यह साहस, धैर्य और जोखिम उठाने की क्षमता का प्रतीक है। बैंक ऑफ इंडिया के लीड डिस्ट्रिक्ट म...