नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) क्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रतिनिधियों ने सस्ती बिजली, अधिक वित्तीय प्रोत्साहन और व्यापार को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में अतिरिक्त रियायतें दिए जाने की मांग रखी। बैठक में एमएसएमई की तरफ से कहा गया कि विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने की लिए जरूरी है कि अधिक ऋण की व्यवस्था की जाए। मौजूदा प्रक्रिया काफी लंबी है, जिससे कई बार ऋण लेने में दिक्कतें होती हैं या फिर लंबा समय लगता है। इसलिए कोई ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे बेहतर साख वाली इकाईयों को ऋण आसानी से मिल सके। इसी तरह से अगर देश में विनिर्माण को...