देहरादून, जून 27 -- अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर उद्योग निदेशालय पटेलनगर में शुक्रवार को सतत विकास में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के योगदान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य में संचालित उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए नौ पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में सूक्ष्म और लघु उद्यमों के प्रमुख उद्योग संघों, एमएसएमई इकाइयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उप निदेशक उद्योग उद्योग निदेशालय डा. एमएस सजवाण ने बताया कि इस वर्ष की अन्तरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस की थीम ' बिजनेस फॉर एमएसएमई- कनेक्टिंग द इंटरप्रिनियोर्स' रखी गयी है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई किसी देश और राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। ये अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। ये ऐसे उद्यम है जो आमतौर पर वैश्विक स्तर पर दो-तिहाई से अधिक रोजगार के अवसर सृजित कर रह...