रुडकी, अगस्त 13 -- केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हरिद्वार के निर्देशानुसार रुड़की स्थित एक होटल में एमएसएमई कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की अध्यक्षता बैंक के रीजनल मैनेजर एसवीके रेड्डी ने की। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप उपस्थित रहे। मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार ने केनरा बैंक की एमएसएमई स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। संचालन अनिमेष ध्यानी ने किया। कैंप में केनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों ने अपने ग्राहकों के साथ भाग लिया। कैंप में रुड़की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक रजनीश रावत, शुभम शर्मा, रीना, शिवांग पाटनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...