कौशाम्बी, जून 20 -- चायल तहसील के महमूदपुर मनौरी में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) ऋण के जरिए व्यवसाय को बढ़ाने की जानकारी दी गई। बैंक आफ बड़ौदा मोहम्मदपुर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने महमूदपुर मनोर पंचायत भवन में बैठक के दौरान व्यापारियों को बताया कि एमएसएमई योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जाती है। ऋण के रुपयों से व्यवसाय विस्तार, मशीनरी खरीद एवं अन्य व्यावसायिक खर्चों के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए एमएसएमई के तहत पंजीकृत व्यवसाय, जिनका टर्नओवर और निवेश सरकार द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर है। उन्हें सात प्रतिशत से लेकर 15% तक की ब्याज पर योजना...