आगरा, अगस्त 4 -- शहर क्षेत्र में अमरपुर बाईपास पर भैंसोरा के निकट स्थित ईंट भट्टा पर रविवार को पौधारापण किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, विधायक विपिन वर्मा डेविड रहे। इस दौरान विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि पेड पौधे मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं, पेड पौधों से हमें शुद्ध वायु और अच्छा जीवन प्राप्त होता है। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अजय सिंह, सत्यदेव सिंह, पीटीआई मुनेश राजपूत, लक्ष्मीकांत चोला, विजेंद्र सिंह, राजेंद्र बिरला समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...