आगरा, जुलाई 11 -- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गुरुवार को एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने शहर के एमएम कॉलेज में छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। योजना के तहत 103 विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किए गए। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि सरकार शिक्षा के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि कर रही है ताकि विद्यार्थियों को संसाधनों की कमी न हो। शिक्षा में निवेश, किसी राष्ट्र की सबसे दीर्घकालिक और स्थायी प्रगति का आधार है। संस्था के प्रबंधक राजेंद्र माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को आध्यात्मिक और जीवन उपयोगी अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार भारद्वाज, युवा उद्यमी नीरज माहेश्वरी, भाजपा नगर अध्यक्ष मयंक वैश्य, डॉ. पंकज माहेश्वरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...