गोरखपुर, फरवरी 18 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गौनर मौनहा में तापेश्वरी देवी परमानंद स्मारक विद्यालय में सोमवार को विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने पुस्तकालय के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। एमएलसी निधि से पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया। एमएलसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय खुलने से छात्रों को काफी लाभ होगा। पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान राधेश्याम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, छोटे सिंह, विनोद गुप्ता, प्रदुमन गौड़, उमेश प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...