प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- कुंडा, संवाददाता। जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष और बाबागंज विधायक विनोद सरोज की माता सुशीला देवी के निधन पर एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 80 वर्षीय सुशीला देवी का निधन गुरुवार को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में हो गया था। इसके पूर्व एमएलसी ने जनसत्ता दल के बाबूगंज कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के लिए अधिकारियों से बात की। फिर विधायक विनोद सरोज के पैतृक निवास रैयापुर पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश नाथ ओझा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल,कुंडा प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह, पूर्व प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज, कुंडा चेयरमैन पति शिव कुमार तिवारी भगवन, विनोद पटेल, विजय पांडेय डीहा, अनिल शुक्ला सकरदहा, युवराज स...