मिर्जापुर, जनवरी 10 -- अहरौरा। सुरहां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने सुरहां, दुर्वासापुर, खेदन का पुरा, लंगड़ का पुरा व गयासपुर के जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए। एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल बांटना पुण्य का कार्य है। उन्होंने बच्चों से अपने माता-पिता का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि माता-पिता छत्रछाया की तरह होते हैं, उनका सम्मान और देखभाल हर संतान का कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंदौली छत्रबली सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की।कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह, सोनू सिंह, अजय सिंह, धीरज सिंह, आदित्य सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...