मेरठ, मई 25 -- विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा ने अंसल कोर्टयार्ड समेत बाईपास स्थित तमाम रेजिडेंशियल कॉलोनी के लिए सर्विस रोड बनाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी। मोदीपुरम फ्लाईओवर से बीकानेर वाला के सामने से गलत दिशा में जाने वाले रास्ते पर अंसल टाउन, मेरठ वन, अंसल कोर्टयार्ड कालोनी, मैट्रो रेजीडेंसी, अक्षय पुरम समेत अन्य कई छोटी कालोनियां स्थित हैं। कालोनियों के मुख्य गेट के सामने एनएच-58 है। कालोनी में जाने के लिए लोग गलत दिशा रांग साइड से जाते हैं। जिस वजह से पूर्व में कई छोटे बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें अभी तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। सर्विस रोड ना होने के चलते सड़क पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए सभी कॉलोनी के लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया। काफी प्...