मथुरा, सितम्बर 15 -- राष्ट्रीय लोकदल के नेता एवं विधान परिषद सदस्य योगेश नौहवार ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से नौहझील शेरगढ़ रोड पर बांध बनवाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें बताया कि यमुना में बाढ़ आने पर नौहझील क्षेत्र के कुछ गांवों में भारी नुकसान होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग रखी कि दौलतपुर बसाऊ से नोहझील शेरगढ़ रोड पर बांध बनवा दिया जाए, ताकि बाढ़ का खतरा टल सके। उन्होंने क्षेत्र में कई प्रमुख सड़कों की विशेष मरम्मत व नवनिर्माण कराने की भी मांग रखी। साथ ही मथुरा में विकास के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...