गाजीपुर, जुलाई 7 -- देवकली। करण्डा ब्लाक के धामूपुर धरवां ग्राम में वन महोत्सव का कार्यक्रम के तहत एक पेड़े मां के नाम पर कार्यक्रम में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने हरिशंकरी का पौधा रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम पर और अपने जन्म दिन, पूर्वजों के यादगार में कम से कम एक पेड़ लगाकर उसके रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। पेड़ पौधों से जहां एक तरफ हमे इमारती लकड़ी मिलती है। वही पर्यावरण प्रदुषण रोकने में महत्वपूर्ष भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर नीम, जामुन, आम, शीशम, कदंब सहित अनेक पौधा लगाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रिय वन अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर वन अधिकारी कुलदीप सिंह, वन दरोगा संतोष कुशवाहा, दिनेश कुमार यादव, वनरक्षक विजय चौहान, नरेन्द्र कुमार मौर्य सहित प्रभागीय निदेशक आदि ...