श्रावस्ती, अगस्त 1 -- जमुनहा,संवाददाता। विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर स्थित गौरी समय अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण कर वहां भगवान भूतेश्वर महादेव मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है। लगभग 10.85 लाख रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था जिला पंचायत ने मंदिर का निर्माण कराया। 31 जुलाई को मंदिर का लोकार्पण एमएलसी बहराइच-श्रावस्ती डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल गांधी, पुरोहित विजय मिश्र, कन्हैया गुप्ता, संतोष जायसवाल, संदीप कुमार जायसवाल समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...