बस्ती, जुलाई 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास क्षेत्र कुदरहा के कडसरी मिश्र में मनरेगा से निर्मित तीन इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री भाजपा व एमएलसी सुभाष यदुवंश रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि तीन सड़कों के बनने से ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा होगी। ग्राम पंचायतों में पात्रों को मुफ्त राशन, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उद्घाटन अवसर ग्राम प्रधान शांति देवी, रमेश चौधरी, जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, विनय यादव, वागीश सिंह, आदित्य यादव, बबलू यादव, डब्लू यादव, लवकुश चौधरी, अनिल चौधरी, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...