सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। उजागर लाल इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्र अलंकरण समारोह व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें सदस्य विधान परिषद पवन सिंह मुख्य अतिथि व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्जवल के साथ हुई। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं उजागर लाल इंटर कॉलेज को गोद लेता हूं। अब छात्र-छात्राओं के भविष्य के समक्ष कोई भी समस्या आने नहीं दी जाएगी। विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इसके लिए छात्र-छात्राओं की हर तरीके से मदद की जाएगी। विद्यालय के पास जो भी संसाधनों की कमी होगी उसे पूर्ण किया जाएगा। छात्र छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर, राधा कृष्ण नृत्य आदि सांस्कृतिक...