फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में मंगलवार रात की ड्यूटी में एक महिला स्टाफ के अवकाश पर रहने से एमएलसी नहीं कटी। इससे लोगों को परेशानी हुई। वह महिला कर्मचारी बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। बीके अस्पताल में मंगलवार रात को करीब छह मामले मारपीट आए थे। डॉक्टर की जांच के बाद एक एमएलसी रिपोर्ट तैयार की जाती है। डॉक्टर के दिशा निर्देश पर कंप्यूटर घायल की चोटों का पूरा विवरण ऑनलाइन करते हैं। मंगलवार को रात की ड्यूटी में महिला ऑपरेटर के नहीं होने से एमएलसी कटाने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग कर्मचारी महिला को ढूंढते रहे। अंत में पता चला कि वह अवकाश पर हैं। इस संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को तलब किया गया है। इसके अलावा सुबह की ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी ने ए...