बांदा, सितम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता ब्लॉक सभागार नरैनी में भाजपा नेताओं ने स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव की विधिवत तैयारी के लिए क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय कार्यशाला आयोजित की। विधायक ने कहा कि हमारे लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी कार्यकर्ता प्रत्येक शक्ति केंद्र और बूथों में जाकर शिक्षकों एवं स्नातकों को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं नीतियों की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने का कार्य करें। यहां जिला संयोजक डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख मनफूल सिंह पटेल, देवेंद्र सिंह भदौरिया, धीरेन्द्र सिंह, उदित नारायण द्विवेदी, ओमप्रकाश सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...