मेरठ, अक्टूबर 22 -- डीएम डा.वीके सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में मेरठ शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम ने बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा एक नवंबर-2025 की अर्हता के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। मेरठ मंडल के कमिश्नर व निर्वाचक निबंधन अधिकारी डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद की ओर से सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह नवंबर है। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत सारी कार्रवाई पूर्ण कर 30 दिसंबर को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। डीएम ने बताया प्रत्येक स्नातक और शिक्षक निर्वाचन...