वाराणसी, नवम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सपा की महानगर इकाई की तरफ से रविवार को एमएलसी चुनाव की तैयारियों और एसआईआर को लेकर बैठक हुई। इसमें पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और प्रमुख नेता शामिल हुए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने की। विधायक एवं सूबे के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एसआईआर के माध्यम से पीडीए के लोगों को मतदाता सूची से गायब करने की साजिश कर रहीं है। इसलिए वोटर लिस्ट पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि जो लोग अब तक फार्म नहीं भरे हैं वे एक सप्ताह में फार्म जमा कर दें और पूरी ताकत से सपा को बूथ लेवल पर मजबूत करने में जुट जाएं। बैठक में का संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव और धन्यवाद ज्ञापन रविकांत विश्वकर्मा ने किया। ...