मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- छपार। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया और स्कूल कालेज में जाकर शिक्षकों की वोट बनाने के लिए फार्म भी वितरित किए गए। रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर सोमवार को शिक्षक एमएलसी 2026 चुनाव के निमित्त भाजपा की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि कार्यकर्ता एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुट जाए, स्कूल व कालेज में जाकर शिक्षकों को वोट बनवाए, इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी फार्म भी वितरित किया गए। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक नरेश कुमार, विचित्र त्यागी, हिमांशु कौशिक, अंकुर त्यागी, बबली राणा, लक्ष्मण शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...