जौनपुर, सितम्बर 29 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा जिला मछलीशहर क्षेत्र के मथुरा सिंह सभागार में रविवार को स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ने स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए कार्ययोजना पर रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्नातक एमएलसी निर्वाचन चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर स्नातक वोटर बनाने के लिए काम करना होगा। कार्यकर्ताओं को पूरी लगन और निष्ठा से पार्टी के निर्देशित लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके लिए आधार कार्ड और स्नातक प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। वोटर पंजीकरण की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी। जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर डॉ.अजय कुमार सिं...