हाजीपुर, अगस्त 12 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज प्रखंड परिसर में वार्ड सदस्य संघ की बैठक हुई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही लालगंज प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने बिहार विधान परिषद सदस्य वैशाली के भूषण राय के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। वार्ड सदस्यों की वोट से भूषण राय एमएलसी बने। मुखिया से ज्यादा संख्या वार्ड सदस्यों की है। लेकिन भूषण राय एमएलसी बनते ही वार्ड सदस्य को न मान सम्मान दिया ना ही अपने योजना फंड से वार्ड में विकास के लिए वार्ड सदस्य को कोई काम ही दिये। वार्ड सदस्यों के अधिकार के लिए सदन में भी आवाज नहीं उठाये। इन सभी मुद्दों को लेकर वार्ड सदस्यों में आक्रोश है। बैठक में वार्ड सदस्य नरेश पासवान, रामनरेश पंडित, रुदल शाह, भूलन पंडित, उपमुखिया चंचल शुक्ला, धनंजय कुमार, कुमोद सहनी, गौरी शंकर सिंह, राके...