बलरामपुर, नवम्बर 13 -- बौद्ध परिपथ तुलसीपुर एमएलके पीजी कॉलेज गेट पर एटीएम लगाने की मांग लगातार की जा रही है। आसपास एटीएम की सुविधा न होने पर छात्रों व दूसरे लोगों को त्वरित धननिकासी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीप्रकाश मिश्र, देवेंद्र चौहान, राजीव रंजन ने बताया कि कई बार संबंधित बैंकों से संपर्क कर एटीएम लगाने की मांग की जा चुकी है। इससे बैंकों को भी राजस्व का फायदा होगा। शिक्षक व छात्रों को सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...