बागपत, जून 2 -- एमएम डिग्री कालेज में योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ थीम पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी समीक्षा की गई। कस्बे के एमएम डिग्री कालेज में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। योग से निरोग विषय पर चर्चा की। बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ निर्धारित की गई है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. सुनील धीमान ने विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया। कहा कि योग ना केवल शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कल्याण का साधन है, बल्कि आत्मविकास और व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में एक प्रभावशाली परंपरा है। संगोष्ठी में डा. उदयभान द्विवेदी, डा. रजनीश आदि वक्ताओं ने विचार रखे। कालेज क...