सीवान, अगस्त 3 -- सीवान। शहर के एमएम कॉलोनी के निवासी तौफीक खान के बैंक अकाउंट से शनिवार को साइबर ठग ने दस हजार रुपए निकाल लिया। उसके मोबाइल पर साइबर ठगने फोन पर रिचार्ज की जानकारी ली थी। उसने धमकी दी थी कि अगर तुरंत रिचार्ज नहीं किया तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद तौफीक ठग के झांसे में आ गया। मालूम हो कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अब साइबर ठग स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाने में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...