गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर। अग्रवाल हेल्थ केयर सोसाइटी एवं एक नई आशा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शानिवार को बड़गो स्थित गोकुलधाम वृद्धाश्रम में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस दौरान मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। जिनका ऑपरेशन मित्तल आई हॉस्पिटल बेतियाहाता पर कराया जाएगा। इस दौरान चश्मा व दवा वितरण किया गया। संस्था द्वारा कपड़ें, फल, दवाइयां प्रदान की गई। इस आयोजन में सीमा छापरिया, शिवम, राहुल खेतान का सहयोग रहा। इस मौके पर एडीजी की पत्नी शोभा जैन भी उपस्थित रहीं। कैंप में वृद्धाश्रम के राम सिंह ने मित्तल आई हॉस्पिटल को का ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...