पलामू, दिसम्बर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू की उपायुक्त समीरा एस से मंगलवार को मेदिनीनगर नगर निगम(एमएमसी) के वार्ड-3 के करीब 200 मतदाताओं ने वार्ड-2 में नाम स्थानांतरित कर दिए जाने की शिकायत की है। उपायुक्त को आवेदन देकर बदलाव को रद्द करने की मांग की गई है। प्रभावित मतदाताओं ने उल्लेख किया है कि वे लोग प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 के मतदाता है। पूर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग भाग संख्या 3/1, उत्क्रमित मध्य विद्यालय-निमियां स्थित बूथ में किए हैं। यह वार्ड के मध्य में स्थित होने से सुलभ है। परंतु बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने कथित राजनीतिक द्वेष और षड्यंत्र से प्रेरित होकर करीब 200 मतदाताओं का नाम, भाग संख्या 2/2, सुदना के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुम्हार में कर दिया है। यह स्थान निमियां से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है जिससे वृद्ध ए...