घाटशिला, जनवरी 14 -- घाटशिला, संवाददाता। मऊभंडार फुटबॉल ग्राउंड में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन कि स्मृति में खेले जा रहे घाटशिला एमएलए कप क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन एमएमसीसी प्रेमनगर ने भूमिपुत्र धरमबहाल और सुरदा समशेर्स सुरदा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले मुकाबले में बैड बॉयज बालियागोड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। उनकी ओर से बल्लेबाज पटेल ने 26 रन और रामदास ने 25 रन बनाए। विपक्षी टीम कीओर से गेंदबाज संतु व गौतम दास ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी में सुरदा समशेर्स सुरदा ने 7.2 ओवर में ही सात विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी लक्ष्य को हासिल कर लिया। उनकी ओर से बल्लेबाज अखिल ने 30 रन, केशव ने 29 रन और टिंकू दास ने 24 रन कि उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाया। व...