दरभंगा, जून 1 -- दरभंगा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज एंड अस्पताल, मनसुख नगर, एकमीघाट, लहेरियासराय की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी। इसका नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य ड. ए सुधीर, तौसीफ फजल, डॉ. हसन अशरफ, डॉ. रंजीत तिवारी, डॉ. अंकित. डॉ. देवाशीष, डॉ. लवानिया व डाक्टर वसुंधरा ने किया। डाक्टरों ने तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। जागरूकता रैली की निगरानी डॉ. तौसीफ फजल व डॉ. हसन अशरफ कर रहे थे। सहयोग में छात्र-छात्राओं में शादाब, दीप्तिी कुमारी, डॉ. लवानिया, हाजरा बानु, प्रियांशु कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...