सीतापुर, जून 28 -- सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सिधौली सीएचसी पर रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता उपचार (एमएमडीपी) किट के जरिए फाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल और सफाई करने के बारे में जानकारी दी गई इस मौके पर प्रतिभागियों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव, जांच, उपचार, प्रभावित अंग की देखभाल, साफ सफाई, एक्सरसाइज, उचित आकार के जूते चप्पल पहनने, कटने, जलने से बचाने, एक्यूट अटैक प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद सिंह, सीफार संस्था की अंशू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...