गोरखपुर, सितम्बर 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में सफाई की गई और एंटी लार्वल का छिड़काव किया गया। यह अभियान विवि के 12 छात्रावासों में चलाया गया। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी प्रभात रंजन सिंह और मलेरिया निरीक्षक रवि मल्ल के नेतृत्व में अभियान चला। इस दौरान डोमेस्टिक ब्रिडर चेकर की दो टीमों तथा नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनय पांडेय एवं सुपरवाइजर विंध्याचल की टीम द्वारा सफाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...