गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। तीन वर्षीय एलएलबी की दूसरी मेरिट के दाखिले शनिवार को पूरे हो गए। एमएमएच कॉलेज में दो मेरिट में 70 सीटों पर दाखिले पूरे हो गए हैं। अब 50 सीट ही शेष रही हैं। इनके लिए अब सोमवार के बाद ही तीसरी मेरिट जारी होने की उम्मीद है। जिले में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की 29 कॉलेजों में 4,860 के लिए पहली मेरिट 12 सितंबर को जारी हुई। दाखिले 13 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक हुए। दूसरी मेरिट में 19 और 20 सितंबर तक दाखिले हुए। एमएमएच कॉलेज में पहली मेरिट में जहां 39 दाखिले हुए, वहीं दूसरी मेरिट में कुल 31 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। कॉलेज के विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. पंकज त्यागी ने बताया कि दोनों मेरिट में कुल 70 सीटों पर दाखिले हो गए हैं। बता दें कि जिले में तीन वर्षीय एलएलबी की पढ़ाई कराने वाला अकेला सरकारी कॉलेज...