बदायूं, अगस्त 12 -- स्टेयरिंग जाम होने से बदायूं डिपो की बस बदायूं-दिल्ली-मेरइ हाइवे पर कर्णवास व बलौन के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस चालक घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वजीरगंज के सैदपुर क्षेत्र के रहेड़िया गांव निवासी अली मोहम्मद बदायूं डिपो में बस चालक है। वे दिल्ली से बस को लेकर बदायूं की ओर आ रहे थे। रास्ते में बस का स्टेरिंग जाम होने के कारण बस पेड़ में जा टकरा गई। जिससे बस चालक अली मोहम्मद निवासी ग्राम रहेडिया 43 वर्ष जो गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने बताया रोडवेज इंचार्ज के लिए ग्रुप में पहले ही बस की स्टेरिंग इसकी जाम हो रही है इसकी जानकारी दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...