रुडकी, सितम्बर 15 -- भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त हुए स्वामी यतीश्वरानंद एवं राकेश गिरी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने सदैव ओबीसी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है और यह समाज भी भाजपा के साथ है। सोमवार को रामपुर चुंगी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हर वर्ग को सम्मान देने के साथ ही मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया है। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद और राकेश गिरी ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने का काम करेंगे और पार्टी की तन मन के साथ सेवा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...